सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी



वेब होस्टिंग कैसे खरीदें net Hosting Kaise Kharide
Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है. sixty four GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए five GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का three से four हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना होता है क्यूंकि बार बार इसे बदलना संभव नहीं है. जब भी होस्टिंग खरीदते हैं पूरे साल का पैसा देना होता है. ऐसे में हमेशा अच्छी होस्टिंग ही खरीदें. अच्छी होस्टिंग का मतलब अपनी जरूरत के हिसाब से होस्टिंग खरीदें.

Web Hosting Kyu Zaruri Hai
डाटा को ऑनलाइन करने के लिए इन्टरनेट पर जगह खरीदना ही होगा. बिना किसी memory device का साईट को कहाँ सुरक्षित करेंगे. वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए होस्टिंग जरूरी है. net Hosting Company, web site Backup की Service भी देती है, जिससे web site का knowledge खराब हो जाने पर उसे फिर से पा सकते है, web site का knowledge Store करने के लिए net Hosting की जरूरत होती है. net Hosting Memory Card की तरह होती है जिसमें web site का knowledgeHost कर सकते है, web site को Safe रखने के लिए net Hosting बहुत जरुरी होती है.

Web Hosting Company List
दुनिया में ऐसी बहुत सारी corporations है, जो बहुत अच्छी net Hosting offer करती है, Hosting Server जितनी अच्छी होगी और जिस कंट्री के लिए वेबसाइट है यदि Server भी उसी कंट्री में है तो वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी. इसका समय माइक्रो सेकंड में होता जो इन्सान को पता नहीं चल पता है. लेकिन System को पता चल जाता है. यह Google Ranking issue भी है. सिर्फ वेबसाइट लोड होना ही नहीं बल्कि, Server Quality पर भी Rankingनिर्भर करता है.

जिस Company के पास 24*7 Support और web site को Host करने की पूरी सुविधा होती है वो हमे साल के हिसाब से कुछ Charge पर Hosting offerकरती है इससे उन corporations को भी फायदा मिलता है और हमें भी कम पैसो में Hosting मिल जाती है. net Hosting खरीदने से पहले कुछ जरूरी बैटन को ध्यान में रखना होता है. नीचे आपको कुछ web site के नाम दिए गए हैं जहाँ से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं.

MilesWeb
Hostgator
Godaddy
Bluehost
Bigrock
Web Hosting varieties
Web Hosting दो तरह की होती है UNIX systemऔर Windows. net Hosting Server three तरह की होती है.

Shared net Hosting
Virtual non-public Server Hosting
Dedicated Hosting
Shared net Hosting
Shared net Hosting का मतलब Hosting को Share करना होता है. Shared net Hosting में एक ही Server होता है जहाँ बहुत सारी Websites की Files एक साथ होती है. इसलिए इस net Hosting का नाम Shared net Hosting रखा गया है. कुछ Shared Hosting suppliers बहुत कम कीमत पर काफी prime quality की Services offer कर देते है क्योकि Shared Hosting के अन्दर एक ही Physical Server पर बहुत सारी Websites को Host कर लिया जाता है.

यदि नई वेबसाइट हैं तो यह सबसे अच्छी होस्टिंग होती है. जब Daily guests ज्यादा हो जाता है और Webmaster में error आता है तभी hosting amendment करना चाहिए. लगभग सभी नए Bloggers Shared net Hosting ही use करते हैं. इसमें कुछ limitations है लेकिन overall शुरुआत करने के लिए यह बहुत ही अच्छी hosting है. कुछ नए ब्लोग्गेर्स ऐसा भी सोचते हैं शुरुआत में Dedicated Server लेने से Response अच्छा मिलेगा यह कुछ हद तक सही है. ROI (Return of Investment) की बात करें तो यह सही नहीं है. कुछ दिनों तक Shared Server use करना चाहिए.

Virtual non-public Server Hosting
Virtual non-public Server Hosting को VPS Hosting कहते हैं. VPS Hosting में एक या अधिक Server laptop के Resources की Sharing हो सकती है. इसमें एक Virtual Server के लिए अलग अलग Resource Use किया जाता है, इसमें किसी दूसरे web site के साथ Share नहीं करना पड़ता है जिससे web site को Security मिलती है यह Hosting Shared Hosting से महंगा होता है. Virtual non-public Server Hosting ज्यादा visitant वाले web site के लिए Use करते है.

Dedicated Hosting
इस net Hosting में एक अलग net Server offerकर दिया जाता है Dedicated Hosting में जो Server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही web siteका File Store करता है. इससे web site quickLoad होता है और ज्यादा से यूजर का Request Handle कर सकती है. इसमें Sharing नहीं होता है, और ये Hosting सबसे महंगी होती है जिनकी web site पर ज्यादा guests होते है यह net Hosting उनके लिए अच्छी होती है. लेकिन, शुरुआत इसमें पैसा लगाना उचित नहीं है.

Web Hosting Guide 
ऊपर वेबसाइट का लिस्ट दिया गया है जहाँ से Hosting house खरीद सकते हैं. होस्टिंग खरीदने के लिए कुछ Steps को follow करना होगा. लगभग सभी web site से Hosting खरीदने का एक ही तरीका है. Hoting खरीदने से पहले Google Search करें हमेशा सभी कंपनी का कुछ न कुछ ऑफर रहता है. लेकिन, यह ऑफर पहले पेमेंट के लिए लागु होता है. मान लो यदि कोई कंपनी five hundredth का supply दे रहा है और किसी ने एक महीने के लिया तो सिर्फ पहले महीने के लिए ही supply Apply होगा. दूसरे महीने से पूरा पैसा देना होगा. Hosting supply का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय के लिए होस्टिंग खरीदना चाहिए.

# Step one जिस किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं उसका वेबसाइट विजिट करें यहाँ कई सरे Hosting choice दिखेगा. अब इनमें से जो Hosting सही लगता है उसे चुने.

# Step two होस्टिंग लेने से पहले यहाँ Domain का नाम डालना होगा किस web site के लिए hoting खरीद रहे हैं. यदि name पहले से खरीद रखा है तो अच्छी बात है यदि DomainName नहीं ख़रीदा है तो वो भी यहाँ से खरीद सकते हैं.

# Step three कभी Flipkart या Amazon से कुछ Product ख़रीदा होतो बिलकुल वैसे ही आगे का Step फॉलो करना है. यहाँ भी augment Cart करना है. अब Payment के लिए बोला जायेगा Payment करने से पहले देख लें supply apply हुआ है या नहीं यदि नहीं तो पहले supply का Coupon Code Apply करें इससे कुछ Discount मिल जायेगा.

# Step four अब जो भी charge quantity है उसे on-line Pay कर दें. Payment करते ही Hosting Account में लॉग इन हो जायेंगें. यहाँ जिस किसी भी web site को host करना है उसे Host कर सकते हैं.

अगली पोस्ट में hosting Account से Domain कैसे Connect करना है यह बताया जायेगा. यह पोस्ट कैसा लगा Comment Box में जरूर बताएं. यदि इससे संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...