सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाये (क्रम-2)




नमस्कार दोस्तों,



        किसी ब्लॉग पर ट्रैफिक का आना सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक होता है। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा-खासा आ रहा है तो आपका Google AdSense भी अप्रूव हो जाएगा और Google आपके ब्लॉग पर ऐड भी शो करेगा तथा ब्लॉग बनाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य पैसा कमाना भी पूरा होगा। यानी कि ब्लॉग से Earning आने के लिए ट्रैफिक का आना सबसे जरूरी होता है। ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के साधनों में एक साधन सोशल मीडिया है। इस पोस्ट में हम इसी साधन पर बात करेंगे।



        सबसे पहले हम बात करेंगे Google Plus की जिसे G+ भी कहते है। यह गूगल का ही प्रोडक्ट है। इसे अपनी Gmail की Email Id से साइन अप कर सकते हैं।  G+ में Login करें। इसमें Communities पर क्लिक करें। Recommended पर क्लिक करें। हम देखते हैं कि इसमें कई प्रकार की Communities होती है जो लोगो ने बनाई होती है, जिसमें सदस्य संख्या लाखों में होती है आप इन Communities को Join कर के अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं। आप जितना अधिक Communities पर शेयर करेंगे, ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना उतनी अधिक होगी। आप G+ पर सीधे भी शेयर कर सकते हैं।


        दूसरा मीडिया Facebook है जिसमें अनेक ग्रुप्स होते है जो Facebook Users ने बनाये होते हैं, जिसमें सदस्य संख्या हजारों में तथा कइयों मे तो लाख तक भी होती है। अपने ब्लॉग की पोस्ट का लिंक कॉपी करके ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं। अपनी पोस्ट को कम से कम 10 ग्रुपों में शेयर करें। अपने ब्लॉग की सब्जेक्ट से रिलेटेड फेसबुक पेज बनाएं तथा नियमित रूप से अपनी ब्लॉग की पोस्ट शेयर करें। तथा इसे अपनी Facebook के Account से शेयर करें।
        तीसरा मीडिया है LinkedIn ।  आप अपने ब्लॉग की पोस्ट का लिंक कॉपी करके LinkedIn पर शेयर करें। आप LinkedIn पर अकाउंट बनाएं और अपने ब्लॉग पोस्ट कि लिंक शेयर करें।




        अगला मीडिया Quora है आप इसमें अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग कर लिंक शेयर करें तथा अपने ब्लॉग से संबंधित Question भी शेयर करते रहे और Answer में आप अपने ब्लॉग का वेव पता भी दे सकते हैं इस प्रकार Quora की वेबसाइट में आपके वेबसाइट का Backlink बन जाएगा।
 अगला सोशल मीडिया है।



        Instagram यह भी ट्रैफिक का अच्छा स्रोत है अपना अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग के पोस्ट की लिंक को ब्लॉग से संबंधित अच्छे से फोटो के साथ शेयर करें।


        Pintrest भी एक इमेज बेस्ट सोशल मीडिया साइट है इसमें भी आप ब्लॉग पोस्ट के लिंक को सम्बन्धित  फोटो के साथ शेयर कर सकते हैं।
        इसके अलावा भी अन्य सोशल मीडिया साइट्स यदि आप जानते हैं तो उस पर भी अपने लिंक शेयर करें क्योंकि ये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का अच्छा माध्यम है। सोशल मीडिया साइट्स हमारे ब्लॉग की लिंक को शेयर करते हैं बदले में हमसे कुछ नहीं मांगते है ।


        दोस्तों ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के अनेक स्रोत है  इसमें से Social Media Sites एक छोटा सा स्रोत है जिसके बारे में मैंने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है। अगली पोस्ट ने हमें backlink create करने पर चर्चा करेंगे। यह भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का बड़ा स्रोत है। अगली पोस्ट में जब हम चर्चा करेंगे तो सभी बातें स्पष्ट होती जाएंगे, जो हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में सहायक सिद्ध होगी।


        ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए सीरीज की सभी पोस्टों को ध्यान से पढ़ने से आप ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में महारत हासिल कर सकते हैं। परंतु फिर भी यदि कोई समस्या आ रही है तो कमेंट में प्रश्न पूछ सकते हैं मैं आपके समस्या को सुलझाने की पूरी कोशिश करूंगा।
तब तक के लिए गुड बाय👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...