नमस्कार दोस्तों,
ब्लॉक पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाएं क्रम 3 में आज हम बात करेंगे Backlink की। दोस्तों backlink सबसे प्रमुख साधन है traffic लाने का बल्कि Google SEO के अलावा बाकी सभी traffic यहीं से आते हैं। सोशल मीडिया साइट्स हो या अन्य साइट्स हो सभी बैकलिंक्स के अंतर्गत ही आते हैं। बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं।
1. No Follow Backlink
2. Do Follow Backlink
1. No Follow Backlink प्रकार के सोशल मीडिया साइट्स और free backlink maker tools इसके अंतर्गत आते हैं। इनमें हम अपने ब्लॉग पर लिंक शेयर करते जाते हैं और इसके लिए ना तो किसी की अनुमति लेनी होती है और ना ही कोई पैसा ही देना होता है इसलिए इसे नो फॉलो बैक लिंक्स भी कहते हैं।
फ्री बैकलिंक्स कैसे बनाएं
अपने Brouser पर www.google.com सर्च करें। free backlink maker tool टाइप करें। क्लिक करें। बहुत सारे option सामने आ जााते है। उनमें से आप किसी भी एक साइट पर क्लिक करके बैकलिंक बना सकते हैं। जैसे हम एक वेबसाइट को चुनते हैं ऊपर चित्र के अनुसार अपना Url लिख कर Submit बटन पर क्लिक करेंगे और हमारा बैकलिंक्स बनना शुरू हो जाता है अब देखते हैं कि urls के आगे धीरे धीरे success लिखना शुरू हो जाता है। इससे हम अधिक से अधिक बैकलिंक्स बना सकते हैं और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
2. Do Follow Backlink किसी फेमस वेबसाइट पर जाकर यदि हम Auther के रूप में पोस्ट करते हैं और अपने ब्लॉग का लिंक देते हैं। तो यह पेस्ट इसके अंतर्गत आता है। अपने ब्लॉग से संबंधित अन्य ब्लॉगो पर जाकर कमेंट करें या पोस्ट शेयर करें। यह फ्री भी होता है परंतु कुछ वेबसाइट्स इसके लिए पैसे भी लेते हैं।
दोस्तों,
मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि ब्लॉग को शुरुआत में बिना एक पैसा लगाये शुरू कर सकते हैं। बाद मे आप ब्लॉग से कमाये गए पैसों में से कुछ पैसे लगाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और प्रश्न पूछिए, मुझसे पूछिए। कमेंट के माध्यम से पूछिए क्योंकि जितने प्रश्न करेंगे उतने ही सही उत्तर मिलते जाएंगे और चीजें स्पष्ट होती जाएगी। मैं अपने अगले पोस्ट बताऊंगा Google के SEO (Search Engin Optimization) का प्रयोग करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं। तब तक के लिए....
Good bye👍

टिप्पणियाँ