सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाये(क्रम-5)



White Hat SEO में Sitemap कैसे बनाएं



 नमस्कार दोस्तों,

       आज के इस पोस्ट में हम White Hat SEO  के अंतर्गत साइटमैप बनाना सीखेंगे। मतलब हमने जो ब्लॉग या वेबसाइट बनाई है उसके बारे में गूगल को बताएंगे। यह साइटमैप कैसे बनाते हैं। दोस्तों sitemap बनाना google SEO का ही एक प्रोग्राम  होता है। इसको दो तरीकों से बनाया जा सकता है पहला White Hat SEO  से यानी गूगल को हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे और सब कुछ गूगल पर छोड़ देंगे। वह अपने टर्म्स एण्ड कन्डीशन्स के अनुसार हमारी वेबसाइट को रैंक पर लायेगा । दूसरा Black Hat SEO  है जिसमें हम गूगल के algorithms को Codings  के द्वारा force करते हैं और अपना ब्लॉग या वेबसाइट को Rank करने के लिए दबाव बनाते हैं। यह थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि एक बार गलत कोड आपके वेबसाइट पर चली गई तो वह आपके वेबसाइट या ब्लॉग को खराब कर सकती है। और गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट को blacklisted कर सकता है। हम दोनों ही तरीकों से Sitemap बनाना सीखेंगे।





        तो पहले हम White Hat SEO से Sitemap बनाना सीखेंगे। सर्वप्रथम ब्लॉग में लॉग इन करें। बाएं साइड मेनू में सेटिंग पर क्लिक करें। Search preference पर क्लिक करें। Google search console के सामने edit पर क्लिक करें। add a property पर क्लिक करें। ब्लॉग का Url टाइप करें। और ऊपर चित्र के अनुसार देख कर सही टाइप करें। add  पर क्लिक करें। बाये Search console का menu आएगा। इसमें crawl पर क्लिक करें। फिर sitemap पर क्लिक करें। आपके ब्लॉग का url सामने आएगा। उसके आगे sitemap.xml  लिखकर टाइप करें तथा Test पर क्लिक करें। view Search result पर क्लिक करे। no errors found लिखा आना चाहिए। Close Test  पर क्लिक करें। पुन: add/test sitemap  क्लिक करें और sitemap.xml टाइप करके Submit पर click करें और refresh page पर क्लिक करे। आपके ब्लॉग का गूगल सर्च कंसोल में Sitemap बनकर तैयार हो गया है और यह तब तक पेंडिंग में रहेगा जब तक गूगल इसे अपने संज्ञान में नहीं ले लेता। जब एक बार गूगल के संज्ञान में साइटमैप आ जाएगा तब इसे अपने Search bar मे show करना शुरु कर देगा मतलब गूगल के SEO से जुड़ जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...