White Hat SEO में Sitemap कैसे बनाएं
नमस्कार दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में हम White Hat SEO के अंतर्गत साइटमैप बनाना सीखेंगे। मतलब हमने जो ब्लॉग या वेबसाइट बनाई है उसके बारे में गूगल को बताएंगे। यह साइटमैप कैसे बनाते हैं। दोस्तों sitemap बनाना google SEO का ही एक प्रोग्राम होता है। इसको दो तरीकों से बनाया जा सकता है पहला White Hat SEO से यानी गूगल को हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे और सब कुछ गूगल पर छोड़ देंगे। वह अपने टर्म्स एण्ड कन्डीशन्स के अनुसार हमारी वेबसाइट को रैंक पर लायेगा । दूसरा Black Hat SEO है जिसमें हम गूगल के algorithms को Codings के द्वारा force करते हैं और अपना ब्लॉग या वेबसाइट को Rank करने के लिए दबाव बनाते हैं। यह थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि एक बार गलत कोड आपके वेबसाइट पर चली गई तो वह आपके वेबसाइट या ब्लॉग को खराब कर सकती है। और गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट को blacklisted कर सकता है। हम दोनों ही तरीकों से Sitemap बनाना सीखेंगे।
तो पहले हम White Hat SEO से Sitemap बनाना सीखेंगे। सर्वप्रथम ब्लॉग में लॉग इन करें। बाएं साइड मेनू में सेटिंग पर क्लिक करें। Search preference पर क्लिक करें। Google search console के सामने edit पर क्लिक करें। add a property पर क्लिक करें। ब्लॉग का Url टाइप करें। और ऊपर चित्र के अनुसार देख कर सही टाइप करें। add पर क्लिक करें। बाये Search console का menu आएगा। इसमें crawl पर क्लिक करें। फिर sitemap पर क्लिक करें। आपके ब्लॉग का url सामने आएगा। उसके आगे sitemap.xml लिखकर टाइप करें तथा Test पर क्लिक करें। view Search result पर क्लिक करे। no errors found लिखा आना चाहिए। Close Test पर क्लिक करें। पुन: add/test sitemap क्लिक करें और sitemap.xml टाइप करके Submit पर click करें और refresh page पर क्लिक करे। आपके ब्लॉग का गूगल सर्च कंसोल में Sitemap बनकर तैयार हो गया है और यह तब तक पेंडिंग में रहेगा जब तक गूगल इसे अपने संज्ञान में नहीं ले लेता। जब एक बार गूगल के संज्ञान में साइटमैप आ जाएगा तब इसे अपने Search bar मे show करना शुरु कर देगा मतलब गूगल के SEO से जुड़ जाएगा।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेबल
SEO
लेबल:
SEO
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ