नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप लोग।
मैंने अपने ब्लॉग में फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं टाइटल से पोस्ट बनाया था, आशा है कि आप लोग उसे पढ़कर ब्लॉक बनाना उसमें पोस्ट करना सीख गए होंगे। दोस्तों ब्लॉगिंग में बहुत सा अनावश्यक समय लगता है क्योंकि हमें बहुत सी बातें पता नहीं है और सीखना पड़ता है और इसमें सीखने के लिए बहुत अधिक समय लगता है। लेकिन हमें ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सब कुछ सीखने की आवश्यकता नहीं है। मैं अपने पोस्ट में अनावश्यक टॉपिक पर नहीं लिखता हू। यानी कम शब्दों में बात समझाने की कोशिश करता हूं फिर भी यदि आपको को समझने में कोई परेशानी होती हो तो प्लीज कमेंट करके क्वेश्चन जरूर करें। दोस्तों यदि हमें ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना है तो हम दाएं-बाये ज्यादा ना देखकर एक सीधे रास्ते चले तो सफलता जल्दी मिलेगी कहने का मतलब है कि ब्लॉगिंग के कुछ स्टेप्स फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित होगी।
1. ब्लॉग बनाएं
2. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं
3. गूगल ऐडसेंस अप्रूव करें
4.एड लगाएं
जब एक बार आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस एप्रूव हो जाएगा तब गूगल खुद आपकी पोस्टों पर ऐड शो करना शुरू कर देगा और आपकी अर्निग की शुरुआत हो जाएगी। आइए अब हम स्टेप बाई स्टेप चीजों को समझते हैं।
1. ब्लॉग बनाये अब तक हम ब्लॉग बनाना सीख गए हैं। थीम कस्टमाइज करना, टाइटल या एड्रेस को बदलना ऐसी चीज है जिसे हम अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं।
2. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं सबसे जरूरी है ब्लॉग पर ट्रैफिक आना। ट्रैफिक अगर अच्छा आता है तो आपकी ब्लॉग रैंक भी करेगी, गूगल ऐडसेंस भी अप्रूव होगा और गूगल के एड से आपको अर्निंग भी शुरू हो जाएगी। मतलब हम यह भी कह सकते हैं कि ब्लॉग पर ट्रैफिक आना ही अर्निंग के ताले की चाबी है। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके हैं जिनमें गूगल स्वयं सबसे बड़ा ट्रैफिक का स्रोत है।
उसके अलावा सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter, Google plus, Instagram इत्यादि से भी ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल साइट्स जैसे फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस इंस्टाग्राम पिंटरेस्ट पर जरूर शेयर करें। सोशल साइट्स ट्रैफिक का अच्छा स्रोत है। अपने अगले पोस्ट में हम ब्लॉग पर से google से जबरदस्त ट्रैफिक लाने के उपाय की चर्चा करेंगे।
उसके अलावा सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter, Google plus, Instagram इत्यादि से भी ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल साइट्स जैसे फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस इंस्टाग्राम पिंटरेस्ट पर जरूर शेयर करें। सोशल साइट्स ट्रैफिक का अच्छा स्रोत है। अपने अगले पोस्ट में हम ब्लॉग पर से google से जबरदस्त ट्रैफिक लाने के उपाय की चर्चा करेंगे।
तब तक के लिए टेक केयर👍


टिप्पणियाँ