HTML Codings के द्वारा साइटमैप कैसे बनाएं
नमस्कार दोस्तों,
मैंने अपने क्रम-5 वाले पोस्ट में White Hat Method से Sitemap लगाना बताया था। अब इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Black Hat SEO Method से अपने ब्लॉग पर Sitemap में कैसे लगा सकते हैं। दोस्तों मैंने आपको बताया था कि White Hat Method में Google Friendly तरीके से बनाते हैं जबकि Black Hat SEO Method में हम गूगल की Codings को Force करके अपने प्रोग्राम को सेट करते हैं।
दोस्तों कभी-कभी गूगल खुद Codings सेट करने के लिए लिंक देता है। लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत से ही कॉन्टेंट चुनने में सावधानी बरतनी होगी। यानी की Copy-paste materials और Copyright materials से बचना होता है। तो अब हम कोडिंग द्वारा Sitemap लगाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने ब्लॉग में Login करें। बाएं तरफ Menu में सेटिंग पर क्लिक करें। Search preference पर क्लिक करें। सामने स्क्रीन पर Google search console के आगे Edit पर क्लिक करें। एडिट पर क्लिक करने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल पर पहुंच जाएंगे जिसे गूगल में मास्टर भी कहते हैं। Add a property पर क्लिक करें। यहां अपने Website का Url देना होता है।
यदि आपको अपने ब्लॉग का Url नहीं पता है तो इसके लिए अपने ब्लॉग में जाएं View Blog पर क्लिक करें। ऊपर लिखे Url को कॉपी करें। अब वापस गूगल वेबमास्टर में आ जाए। कॉपी किया हुआ Url यहां पेस्ट करें। पेस्ट करने के बाद Url में com की आगे की अक्षरों को डिलीट कर दें। Add पर क्लिक करें। अब आप सर्च कंसोल के पेज पर आ जाएंगे। इसमें आपको Alternate Method पर क्लिक करना है। फिर HTML tag के रेडियो बटन पर क्विक करें।इसके बाद एक टैग आपको मिलता है उसे कॉपी करें। इसे अपने ब्लॉग में पेस्ट करना होता है इसके लिए नीचे आपको Show me an Example के द्वारा बताया भी जाता है। कोड को कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉगर में वापस आ जाए। मेनू में थीम पर क्लिक करें। एचटीएमएल कोडिंग में के आगे एक बार क्लिक करे फिर एक बार इंटर की दबाये फिर कॉपी किया हुआ tag यहां पेस्ट करेंगे। ऊपर Save Theme करेंगे। वापस गूगल वेबमास्टर में आ जाए। Verify पर क्लिक करेंगे। सामने लिखा हुआ आएगा कि आपका ब्लॉग वेरीफाई हो चुका है अब हमें अपने ब्लॉग का साइटमैप सबमिट करना है। साइटमैप का ऑप्शन सामने स्क्रीन पर ही दिख रहा है। आप इसे मेनू में जाकर भी ओपन कर सकते हैं बाये मेनू में Crowl पर क्लिक करें। Sitemap पर क्लिक करें ।सामने स्क्रीन पर आपको अपने ब्लॉग का Url लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके सामने आपको sitemap.xml टाइप करना है। टाइप करने के बाद Test पर क्लिक करें। View Test Result पर क्लिक करें। बाएं तरफ नीचे error detail दिया जाता है, उसमें no errors found आना चाहिए। यदि कोई error नहीं है। तो close Test पर क्लिक करें। फिर से Add/Test sitemap पर क्लिक करें। अपने Blog url के आगे sitemap.xml लिखें। सबमिट पर क्लिक करें। हमारा साइटमैप Submit हो चुका है। अब Refresh page पर क्लिक करें। इस प्रकार हमारा Sitemap Submit हो गया है जिसे सामने स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके द्वारा गूगल आपके ब्लॉग को Search Engin Optimization (SEO) में स्थान देने पर विचार करना शुरू कर देगा। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, अगले पोस्ट में हम SEO के कुछ नए टिप्स देंगे। तब तक के लिए Good bye 👍
नमस्कार दोस्तों,
मैंने अपने क्रम-5 वाले पोस्ट में White Hat Method से Sitemap लगाना बताया था। अब इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Black Hat SEO Method से अपने ब्लॉग पर Sitemap में कैसे लगा सकते हैं। दोस्तों मैंने आपको बताया था कि White Hat Method में Google Friendly तरीके से बनाते हैं जबकि Black Hat SEO Method में हम गूगल की Codings को Force करके अपने प्रोग्राम को सेट करते हैं।
दोस्तों कभी-कभी गूगल खुद Codings सेट करने के लिए लिंक देता है। लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत से ही कॉन्टेंट चुनने में सावधानी बरतनी होगी। यानी की Copy-paste materials और Copyright materials से बचना होता है। तो अब हम कोडिंग द्वारा Sitemap लगाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने ब्लॉग में Login करें। बाएं तरफ Menu में सेटिंग पर क्लिक करें। Search preference पर क्लिक करें। सामने स्क्रीन पर Google search console के आगे Edit पर क्लिक करें। एडिट पर क्लिक करने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल पर पहुंच जाएंगे जिसे गूगल में मास्टर भी कहते हैं। Add a property पर क्लिक करें। यहां अपने Website का Url देना होता है।
यदि आपको अपने ब्लॉग का Url नहीं पता है तो इसके लिए अपने ब्लॉग में जाएं View Blog पर क्लिक करें। ऊपर लिखे Url को कॉपी करें। अब वापस गूगल वेबमास्टर में आ जाए। कॉपी किया हुआ Url यहां पेस्ट करें। पेस्ट करने के बाद Url में com की आगे की अक्षरों को डिलीट कर दें। Add पर क्लिक करें। अब आप सर्च कंसोल के पेज पर आ जाएंगे। इसमें आपको Alternate Method पर क्लिक करना है। फिर HTML tag के रेडियो बटन पर क्विक करें।इसके बाद एक टैग आपको मिलता है उसे कॉपी करें। इसे अपने ब्लॉग में पेस्ट करना होता है इसके लिए नीचे आपको Show me an Example के द्वारा बताया भी जाता है। कोड को कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉगर में वापस आ जाए। मेनू में थीम पर क्लिक करें। एचटीएमएल कोडिंग में के आगे एक बार क्लिक करे फिर एक बार इंटर की दबाये फिर कॉपी किया हुआ tag यहां पेस्ट करेंगे। ऊपर Save Theme करेंगे। वापस गूगल वेबमास्टर में आ जाए। Verify पर क्लिक करेंगे। सामने लिखा हुआ आएगा कि आपका ब्लॉग वेरीफाई हो चुका है अब हमें अपने ब्लॉग का साइटमैप सबमिट करना है। साइटमैप का ऑप्शन सामने स्क्रीन पर ही दिख रहा है। आप इसे मेनू में जाकर भी ओपन कर सकते हैं बाये मेनू में Crowl पर क्लिक करें। Sitemap पर क्लिक करें ।सामने स्क्रीन पर आपको अपने ब्लॉग का Url लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके सामने आपको sitemap.xml टाइप करना है। टाइप करने के बाद Test पर क्लिक करें। View Test Result पर क्लिक करें। बाएं तरफ नीचे error detail दिया जाता है, उसमें no errors found आना चाहिए। यदि कोई error नहीं है। तो close Test पर क्लिक करें। फिर से Add/Test sitemap पर क्लिक करें। अपने Blog url के आगे sitemap.xml लिखें। सबमिट पर क्लिक करें। हमारा साइटमैप Submit हो चुका है। अब Refresh page पर क्लिक करें। इस प्रकार हमारा Sitemap Submit हो गया है जिसे सामने स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके द्वारा गूगल आपके ब्लॉग को Search Engin Optimization (SEO) में स्थान देने पर विचार करना शुरू कर देगा। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, अगले पोस्ट में हम SEO के कुछ नए टिप्स देंगे। तब तक के लिए Good bye 👍
टिप्पणियाँ