सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Amazon Affiliate Programme से ₹2000 रोजाना कैसे कमाएं


Amazon Affiliate Programme से ₹2000 रोजाना कैसे कमाएं


नमस्कार दोस्तों,

        आज का टॉपिक है Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए। तो दोस्तों यह Affiliate Marketing क्या है ? और इसका प्रयोग करके हम पैसे कैसे कमा सकते हैं ? Amazon के साथ बतौर Affiliate  उसके Business में  पार्टनरशिप कैसे कर सकते हैं ? इन सभी सवालों का जवाब आज के इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा।

        Selling और Purchasing के फील्ड में काम करने वाली अनेकों कंपनियां Affiliate Programme lancing  करती है जिसमें आम पब्लिक को उस कंपनी के प्रोडक्ट को Sell  कराने और कमीशन पाने का अवसर प्रदान करती है। यही Affiliate Marketing  Programme  है। इसे हम अमेजॉन का Example  लेकर समझ सकते हैं।

        सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें  https://www.amazon.in   फिर सर्च पर क्लिक करें। खुली हुई वेबसाइट को डेस्कटॉप साइट पर कर दे। अब पेज के सबसे नीचे आए। Make Money with us नीचे 5 ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। इसमें भी Become an Affiliate  पर क्लिक करें। नया पेज खुलता है इसमें Join us for free  पर क्लिक करें। एक form  filling का  पेज खुलता है। Create your new account पर क्लिक करें। अकाउंट क्रिएशन का पेज खुलेगा। नाम लिखें। ईमेल आईडी लिखें। पासवर्ड बनाएं। यह पासवर्ड सिर्फ अमेजॉन मे   लॉगइन के लिए होगा। पासवर्ड कन्फर्म करें। Create your new amazon account पर क्लिक करें। नया पेज ओपन होता है। Name के कॉलम  मे अपना नाम लिखे जो नाम आपके बैंक अकाउंट पासबुक में लिखा हुआ है। ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन कोड भरे। देश भरे। सभी अपने बैंक अकाउंट पासबुक के अनुसार लिखना है। मोबाइल नंबर लिखें। अब Who is the main content for this account  में ऊपर वाला क्लिक करें जो The payee above listed  है इसका मतलब है कि payee name  के रूप में जिसका नाम लिखा है वही इस खाते का मुख्य संपर्क सूत्र है। अगला ऑप्शन है फॉर अस एक्स परपज आर यू ए यू एस पर्स्सन f u.s. tax purposes इसमें No पर क्लिक करेंगे। यदि आप U.S. अमेरिका के निवासी है तभी इसे Yes  करेंगे। शेष सभी No करेंगे। Next पर क्लिक करें। Address Suggestion  का पेज सामने आएगा। Select Suggested Address   पर क्लिक करे ।

        एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने वेबसाइट और मोबाइल एप की जानकारी देनी होगी या दोनों में से कम से कम एक की जानकारी देनी होगी। यदि आपके पास दोनों में से कोई नहीं है तो जल्दी से फ्री ब्लॉग वेबसाइट बना ले यह फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका मैंने अपने पूर्व के पोस्ट में  बनाना बताया है। वेबसाइट यूआरएल टाइप करके ऐड पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज प्रोफाइल का ओपन होगा। Associate Store Id मे कोई Alphanumeric Name  लिखें यह आपका अमेजन यूजरनेम होगा।
What are your website and mobile app about  मे अपने ब्लॉग के विषय के बारे में लिखे। जैसे मेरे ब्लॉग का विषय है:- मजेदार चुटकुले का एस एम एस  है तो मैं यही लिख लूंगा। अब प्राइमरी टॉपिक सेकेंडरी टॉपिक को अपनी समझ के अनुसार भरे। यह सभी आप बाद में Edit  करके चेंज भी कर सकते हैं। अब How do you drive traffic to your website में SEO पर क्लिक करें।How do you utilize your website and app to generate income मे e-commerce online retails लिखे।तथा सेकेंडरी में Display testing सेलेक्ट करेंगे ।अगला में मैनुअली टेक्स्ट एडिटर लिखे ।अगले में आपके visitor संख्या में 50001 से 500000 सिलेक्ट करें। अगले ऑप्शन रीजन फॉर जॉइनिंग अमेजॉन एसोसिएट्स प्रोग्राम में Other  सिलेक्ट करें। हाउ डू यू हियर अबाउट अस में ऑनलाइन सर्च पर क्लिक करें।

        अब स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा को लिखना होता है यदि दिया हुआ कैप्चा बदलना चाहते हैं तो बदल भी सकते हैं। कैप्चा लिखे। Contact Terms के नीचे चौकोर खाने को टिक करें फिर Finish पर क्लिक करें। यदि आपने फार्म के सभी कॉलम को सही-सही भर दिया है तो पेज रीडायरेक्ट होगा और कांग्रेचुलेशन का मैसेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा और नहीं आता है तो फार्म  की गलतियों को सुधार कर finish पर क्लिक करें। आपका एफिलिएट अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट होगा। एक बार आपका अकाउंट वेरीफाई एक्टिवेट हो जाए तब आप अमेजॉन के प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करके ऐड दे सकते हो तो था यदि कोई आपके ऐड पर क्लिक करता है या Purchase  करता है तो इसकी पूरी जानकारी आप अपने अकाउंट में देख सकते हैं। Congratulations  का मैसेज आने के बाद आप enter your payment and tax information के नीचे Later  पर क्लिक करें। यह आपका बैंक अकाउंट डिटेल मांग रहा है इसे हम बाद में बात करेंगे। 



Amazon Affiliate Marketing Programme में प्रोडक्ट कैसे Sell करें

         अपने ब्राउज़र में जाएं www.amazon.in  सर्च करें। Desktop Site में जाएं। दाहिने ऊपर यदि आपका अकाउंट लॉगइन नहीं है तो लॉगइन करें। ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।बाई तरफ ऊपर स्क्रीन पर कैटेगरी पर क्लिक करें। तथा अपना प्रोडक्ट चुन करके उसे ओपन करें। इसके बाद ऊपर बाएं तरफ Text  पर क्लिक करें। एक कोड सामनेे आएगा। उसे कॉपी कर ले। अब जिस सोशल मीडिया में इसे शेयर करना है, उसमे जाये और लिंक शेयर करेंगे । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...