सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपने Blog पर AdSense Approval कैसे करायें (क्रम-1)





AdSense Account Creation 


नमस्कार दोस्तों,

        Blogging Carrier के पोस्ट में आपका स्वागत है। हमने अपने ब्लॉग के सबसे पहले वाले  पोस्ट में फ्री में ब्लॉग  बनाना सीखा था। तथा उसमें Contents लिखने और चित्र लगाने का तरीका भी मैंने बताया था। आप उसे पढ़ सकते हैं और बिना कोई Investment के ब्लॉग बना सकते हैं। आपने ब्लॉग तो बना लिया। उसमें लेवल कैटेगरी सोशल मीडिया शेयरिंग बटन आदि भी लगा लिया। जिनके बारे में मैंने अपने पूर्व की पोस्टों में लिखा है। ब्लॉग की थीम भी Responsive यानी मोबाइल फ्रेंडली भी बना लिया है। लेकिन जब तक आप अपने ब्लॉग को Google AdSense से नहीं जोड़ेंगे तब तक ब्लॉग बनाने का कोई फायदा नहीं है। मतलब कोई Earning नहीं होगी। Google AdSense के द्वारा ही गूगल अपने Publisher  के अकाउंट को Manage करता है।  


        दोस्तों अगर आप Blogging  में नए हैं तो एक बात आपको बता दें की अगर कोई  अपना Advertise लगाना चाहता है तो उसे Adword  का अकाउंट बनाना होता है और यदि कोई अपने वेबसाइट या ब्लॉग मे Ads  इनवाइट करता है तो उसे AdSense का अकाउंट बनाना होता है। यहां पर हमारा ब्लॉग या वेबसाइट है और हम उसमें दूसरों के द्वारा बनाए गए हैं ऐड को लगाना चाहते हैं। इसलिए हमें AdSense का अकाउंट बनाना होगा।

 तो आइए हम सीखते हैं की अपनी वेबसाइट का AdSense Account कैसे बना सकते हैं। सबसे पहले अपने गूगल के सर्च बार में टाइप करें www.blogger.com सर्च पर क्लिक करें। अब यदि आपने अपना ब्लॉग साइन आउट नहीं किया हुआ होगा तो ब्लॉग खुद ही ओपन हो जाएगा और यदि आपने पहले साइन आउट किया हुआ होगा तो आपको अपने मेल आईडी से साइन इन का ऑप्शन मिलेगा। साइन इन करें। ब्लॉग पर बायें मीनू में Earning पर क्लिक करें। स्क्रीन पर AdSense Sign Up का बटन आपको दिखाई देगा। कई बार ऐसा होता है कि यह बटन show नहीं करता हैं, इसका कारण क्या होता है कि गूगल जब आपके ब्लॉग को ऐडसेंस से जोड़ने के लायक नहीं समझता है। यदि साइन अप का ऑप्शन show हो रहा है तो इसका मतलब है कि गूगल आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाने के योग्य मानता है। साइन अप पर क्लिक करें फिर गूगल आपकी जीमेल की ईमेल आईडी से साइन इन करनेे के लिए बोलेगा। साइन इन करें। एक बात ध्यान रखें कि जिस जीमेल की आईडी से आपने ब्लॉग बनाई है वही आईडी यहां देना है। साइन इन करते ही अब गूगल ऐडसेंस के अगलेे पेज पर पहुंच  जाते हैं। यहां आपके ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल पहले से लिखा होता है। इसके बाद  गूगल हेल्प का ऑप्शन आएगा  जिसमें ऑप्शन होतेे हैंअब आप यदि अपने ब्लॉग की परफॉर्मेंस से संबंधित AdSense Help चाहते  हैं तो Yes पर क्लिक करें और यदि आप AdSense Help नहीं चाहते हैं तो No पर क्लिक करें। फिर अपनी Country में India सिलेक्ट करेंगे। फिर Google AdSense  के Terms and conditions दी हुई होती है। उन्हें एक नजर पढ़ने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करके Create Account पर क्लिक कर देना है।

AdSense पर Payment Details कैसे भरें  ?

        अब हमारा एडसेंस अकाउंट बन कर तैयार हो गया है। इसके बाद अगला सबसे पहला ऑप्शन  Payment Details डालने के लिए बोला जाएगा तो आप अपना नाम और एड्रेस लिख कर Submit पर क्लिक कर दें फिर थोड़ा वेट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है। एड्रेस देने में एक बात का ध्यान रखना है कि आपके बैंक पासबुक में आपका जो एड्रेस लिखा हुआ होता है, Same-to-same  वही एड्रेस देना होता है। फिर थोड़ा रुकने करने के बाद Continue पर क्लिक करना है। अब आप का ऐडसेंस अकाउंट आपके ब्लॉग अकाउंट से कनेक्ट हो चुका है। अब गूगल के द्वारा आपके ब्लॉग को Review किया जाएगा और सब कुछ सही रहे तो आपको AdSense Approval दे दिया जाएगा। ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस के Ads आने स्टार्ट हो जाएंगे और अगर आपको ऐडसेंस का Approval नहीं मिलता है तो उसका कारण गूगल द्वारा एक मेल भेज कर आप को बताया जाएगा। तो अपने ब्लॉग को उस हिसाब से improve कीजिए और दुबारा AdSense के लिए अप्लाई कर दीजिए। आपको ऐडसेंस का Approvel  मिल जाएगा।


        इस प्रकार अपने ब्लॉग वेबसाइट को एक्शंस अकाउंट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं अब आप Accept  पर क्लिक करें। अब  गूगल आप का एडसेंस अकाउंट बनाने के लिए 4 या  5 दिन का समय लेता है। गूगल आपके खाते को पहले चेक करता है फिर एक बार जब आपका ब्लॉग AdSense से लिंक हो जाता है तब आपको अपना बैंक एकाउंट नम्बर तथा पूरा पता देना होता है। तब आप गूगल द्वारा लगाए गए Ads केे द्वारा Earning कर सकते है।

        दोस्तों ऐडसेंस अप्रूवल तथा Ads  लगाकर Earning करने  कुछ प्रोसेस होते हैं या कहें कि कुछ Steps Follow करने होते हैं। जिनका विवरण में अगले पोस्ट में बताऊंगा। दोस्तों ऐडसेंस सीरीज की मेरे पोस्टों को ध्यान से पढ़ें और इसके बारे में यदि कोई बात नहीं समझ में आती है तो मुझसे पूछे भी। मैं आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करूंगा। दोस्तों AdSense बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है किसी भी ब्लॉग का पूरा अस्तित्व इस पर टिका होता है। अगर एडसेंस अकाउंट सेटिंग गलत हो जाता है तो हमारे ब्लॉग बनाने का पूरा उद्देश्य खतरे में पड़ सकता है। इसलिए भले ही थोड़ा समय लगे। विषय को समझने के लिए 10-20 प्रश्न पूछने पड़े। लेकिन बिना समझे ऐडसेंस में कोई कार्य न करें।

  •         तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही अगले पोस्ट में AdSense Approval के बारे में नई जानकारी के साथ फिर मिलेंगे तब तक के लिए Good bye 👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...