सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blog में About Us और Contact Us का पेज कैसे बनाएं






नमस्कार दोस्तों,

         किसी भी वेबसाइट के लिए About Us और Contact Us का पेज होना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा Privacy Policy,Terms and conditions और Disclaimer का पेज भी एक वेबसाइट में बनाए जाते हैं। लेकिन वेबसाइट को AdSense से Approve कराने के लिए कम से कम About Us और Contact Us यह दो पेज बनाना आवश्यक होता है। तो आइए हम सीखते हैं यह पेज कैसे बनाए जाते हैं। सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करें। बाएं तरफ मेनू में पेज पर क्लिक करें। नया पेज पर क्लिक करें। पहले हम About Us का पेज बनाएंगे। तो शीर्षक(Title) में अब About Us लिखें। अब Discretion में अपने बारे में लिख सकते हैं। ब्लॉग बनाने का क्या उद्देश्य है।

        आपने ब्लॉग का जो उद्देश्य चुना है उसको लेकर आपकी क्या संवेदनाएं हैं, यह सब आप लिख सकते हैं। पेज पर अपने बारे में लिखने के बाद प्रकाशित(Publish) पर क्लिक करें अब बाएं तरफ मेनू में लेआउट(Layout) पर क्लिक करेंगे। इसमे Footer पर आप Add a gadget पर क्लिक करें। इससे आप का About Us का कालम ब्लॉग में सबसे नीचे बनेगा। आप चाहें तो अन्य जगह पर भी बना सकते हैं। आप जहां भी About Us और Contact Us का पेज लगाना चाहते हैं, उस तरफ Add a gadget पर क्लिक करके About Us add Contact Us का पेज बना सकते हैं। Page के सामने प्लस के निशान पर क्लिक करें। पेज Confeagure Screan में About Us पर टिक मार्क पर क्लिक करेंगे और मुखपृष्ठ(Home) पर टिक मार्क हटा देंगे। अब Save(सहेजे) पर क्लिक करेंगे फिर ब्यवस्था सहेजे(Save Arrengment) पर क्लिक करेंगे। हमारा About Us का पेज बन गया है और हम इसे ब्लॉग देखें(View Blog) में जाकर web version में इसे देख सकते है।
     
        अब हम Contact Us का पेज बनाएंगे और उसे अपने ब्लॉग पर सेट करेंगे। सबसे पहले हमें ब्लॉग को लॉगइन करना है। बाएं तरफ मेनू में पेज पर क्लिक करें करके Contact Us का पेज बनाए तथा प्रकाशित करें पर क्लिक करके इसे सेव कर लेंगे। अब ब्लॉग के बाएं तरफ मेनू में लेआउट पर क्लिक करें। इसमें Contact Form के सामने प्लस निशान (+) पर क्लिक करें। Save पर क्लिक करें और दाहिने ऊपर ब्यवस्था सहेजे(Save Arrengment) पर क्लिक करेंगे। आपके वेबसाइट पर Contact Form सबसे नीचे Footer में स्थापित हो गया है। अब ब्लॉग के बाएं तरफ मेनू में पेज पर क्लिक करेंगे जो Contact Us का पेज हमने बनाया है उसमें संपादित करें(edit) पर क्लिक करेंगे और Contact Form का कॉपी किया हुआ html code पेस्ट करेंगे तथा अपडेट पर क्लिक करेंगे। हमारा Contact Us का पेज बन गया है। हम उसे ब्लाग देखे(View Blog) पर देख सकते हैं। दोस्तों इस प्रकार हम About Us add Contact Us का पेज अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर लगा सकते हैं। जिससे हमें AdSense के Approvel मिलने की रुकावटें थोड़ी कम हो जाएंगी। यदि यह मोबाइल वर्जन पर नहीं शो करता है तो डेस्कटॉप साइट/Webpage Version करके देख सकते हैं। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही यदि आपको About Us और Contact Us का पेज बनाने में कोई समस्या आती है तो मुझे कमेंट के द्वारा सूचित करें, आप मुझे Contact Form का उपयोग करके अपने Email से भी प्रश्न पूछ सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...