नमस्कार दोस्तों,
Blogging Carrier के नये Post में आपका स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग पर Lebles और Categories कैसे सेट करते है और इससे हमारे ब्लॉग का क्या फायदा है।
किसी ब्लॉग पर लेवल और कैटेगरी होना बहुत जरूरी होता है। आपके Viewers इन लेबल और कैटेगरी का उपयोग करके बड़ी आसानी से अपनी रूचि के अनुसार के पोस्ट पर पहुंच सकते हैं। दोस्तों लेबल और कैटेगरी का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। जिस टॉपिक पर आपने पोस्ट लिखा है उसको ही दर्शाने वाला लेवल एवं कैटेगरी होना चाहिए ।यदि आप गलत लेबल या कैटेगरी चुनते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग को गंभीरता से नहीं लेगा तथा इससे आपके SEO पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। इससे सबसे बड़ा गलत प्रभाव यह पड़ता है कि Google आपके AdSense Account में इसको एक error रूप में दर्शाता है और AdSense Approve होने में रुकावट पैदा होती है। लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके मन में प्रश्न है और आप लेबल या कैटेगरी का टाइटल चुनने में असमंजस की स्थिति में है तो मुझे Contact Form द्वारा Email करके पूछ सकते हैं। मैं आपकी पूरी Help करने का प्रयास करूंगा। तो आइए पहले Lable Create करते हैं।
सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉग-इन करें। न्यू पोस्ट पर क्लिक करें। टाइटल में पोस्ट का टाइटल लिखें। डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपना पोस्ट लिखें। अब दाएं तरफ लाल रंग के छोटे से Trangular Point को क्लिक करें। एक मेनू निकल कर सामने आएगा। उसमें ऊपर ही लेवल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब खाली बॉक्स सामने आएगा। इस बॉक्स में आप एक लेबल लिख सकते हैं जैसे आपका पोस्ट अगर प्रदूषण से होने वाला नुकसान और बीमारियों पर है तो आप लेवल मैं "प्रदूषण के दुष्परिणाम" दे सकते हैं। इसके बाद Save पर क्लिक करें। आपके पोस्ट में यह लेवल जुड़ जाएगा। अब यदि आपने पहले से कोई Post बना कर रखा है और यदि उसमे भी लेबल लगाना चाहते हैं तो उसके लिए अपने ब्लॉग के बायें साइड मेनू में Posts पर क्लिक करें। अब जिस पोस्ट में लेबर लगाना है। उसमें Edit पर क्लिक करें। बाकी का पूरा काम ऊपर बताए अनुसार करना है।
अब हम सीखेंगे कि ब्लॉग में कैटेगरी कैसे बनाते हैं। तो सबसे पहले अपने ब्लॉग पर बाये तरफ के मेनू में लेआउट में क्लिक करें। और ब्लॉग में जिस तरफ आपको कैटेगरी लगाना है उस तरफ Add a gadget पर क्लिक करें। बहुत सारे ऑप्शन एक क्रम से दिखाई देते हैं इसमें आपको Lable के सामने Plus (+) के निशान पर क्लिक करें। टाइटल में Lable को मिटाकर Category लिखे। Save पर क्लिक करें। फिर Save Arrengment पर क्लिक करें। भ्यू ब्लॉग करके आप देख सकते हैं, जो कैटेगरी आप ने बनाया था वह कैटेगरी के रूप में दिखाई देता है। तो दोस्तों इस प्रकार हम अपने पोस्ट का लेबल और कैटेगरी बना सकते हैं जिससे हमारा पोस्ट एक क्रम में व्यवस्थित हो जाता है जिससे पोस्ट को पढ़ने वाले Viewer अपनी रूचि के अनुसार पोस्ट को पढ़ सकते हैं और हमसे जुड़ सकते हैं।


टिप्पणियाँ