नमस्कार दोस्तों,
आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल मीडिया के शेयर बटन कैसे लगाएं।
मतलब FACEBOOK,TWITTER, WHATSAPP, INSTAGRAM, PINTEREST, YAHOO, GOOGLE PLUS जैसे सोशल मीडिया साइट्स बस सीधे शेयर करने के लिए आइकॉन कैसे बना सकते हैं। शेयर बटन लगाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप के विजिटर आपके पोस्ट को सीधे शेयर कर सकते हैं और इसमें आप इसकी एनालिटिक चेक कर सकते हैं कि किस सोशल मीडिया साइट्स पर कितने शेयर हुए हैं। इससे आपके ब्लॉग के Viewers भी बढ़ते हैं और निश्चित तौर पर आपके ब्लॉक की ट्रैफिक भी बढ़ती है।
मतलब FACEBOOK,TWITTER, WHATSAPP, INSTAGRAM, PINTEREST, YAHOO, GOOGLE PLUS जैसे सोशल मीडिया साइट्स बस सीधे शेयर करने के लिए आइकॉन कैसे बना सकते हैं। शेयर बटन लगाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप के विजिटर आपके पोस्ट को सीधे शेयर कर सकते हैं और इसमें आप इसकी एनालिटिक चेक कर सकते हैं कि किस सोशल मीडिया साइट्स पर कितने शेयर हुए हैं। इससे आपके ब्लॉग के Viewers भी बढ़ते हैं और निश्चित तौर पर आपके ब्लॉक की ट्रैफिक भी बढ़ती है।
तो दोस्तों इसके लिए इंटरनेट में बहुत सी वेबसाइट है लेकिन उनमें से सबसे अच्छी वेबसाइट के द्वारा या Icon बनाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने गूगल में sumo.com सर्च करें। Your Site Url के कॉलम में अपने ब्लॉग का पूरा url टाइप करें और Try from free पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके Sign up पर क्लिक करें। अब यह आपसे पूछेगा कि आपको ब्लॉग का वेबसाइट है या WordPress का वेबसाइट है तो आपका ब्लॉग वेबसाइट है तो आपको ब्लॉगर की icon पर क्लिक करना है, पर इसके पहले स्क्रीन पर दिए गए HTML Codes को कॉपी कर ले फिर ब्लॉगर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कुछ Steps Follow करने होते हैं।
1. अपने ब्लॉग में sign in करें। थीम पर क्लिक करें।2. Edit HTML पर क्लिक करें।
3. अब कॉपी किया हुआ html code को बॉडी टैग में पेस्ट करें।
4. Save Theme पर क्लिक करें।
5. आप अपने ब्लॉग में Theme पेज पर आएं।
6. मोबाइल थीम की Setting Icon पर क्लिक करें। 7. Show mobile template on mobile device पर रेडियो बटन क्लिक करें।
8. Save पर click करें ।
अब सोशल मीडिया के शेयर बटन आपके ब्लॉग में दिखाई देंगे लगेंगे। आप इसे View Blog में देख सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार अपने विजिटर्स को आपकी पोस्ट शेयर करने का एक सरल तरीका दे सकते हैं जिससे आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा।


टिप्पणियाँ