सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लॉग पर सोशल मीडिया बटन कैसे लगाएं

नमस्कार दोस्तों,

        आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल मीडिया के शेयर बटन कैसे लगाएं।

मतलब FACEBOOK,TWITTER, WHATSAPP, INSTAGRAM, PINTEREST, YAHOO, GOOGLE PLUS  जैसे सोशल मीडिया साइट्स बस सीधे शेयर करने के लिए आइकॉन कैसे बना सकते हैं। शेयर बटन लगाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप के विजिटर आपके पोस्ट को सीधे शेयर कर सकते हैं और इसमें आप इसकी एनालिटिक चेक कर सकते हैं कि किस सोशल मीडिया साइट्स पर कितने शेयर हुए हैं। इससे आपके ब्लॉग के Viewers भी बढ़ते हैं और निश्चित तौर पर आपके ब्लॉक की ट्रैफिक भी बढ़ती है।



        तो दोस्तों इसके लिए इंटरनेट में बहुत सी वेबसाइट है लेकिन उनमें से सबसे अच्छी वेबसाइट के द्वारा या Icon बनाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने गूगल में sumo.com सर्च करें। Your Site Url के कॉलम में अपने ब्लॉग का पूरा url  टाइप करें और  Try from free पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके Sign up पर क्लिक करें। अब यह आपसे पूछेगा कि आपको ब्लॉग का वेबसाइट है या WordPress का वेबसाइट है तो आपका ब्लॉग वेबसाइट है तो आपको ब्लॉगर की icon पर क्लिक करना है, पर इसके पहले स्क्रीन पर दिए गए HTML Codes को कॉपी कर ले फिर ब्लॉगर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कुछ Steps Follow करने होते हैं।

1. अपने ब्लॉग में sign in करें। थीम पर क्लिक करें।2. Edit HTML पर क्लिक करें।
3. अब कॉपी किया हुआ html code को बॉडी टैग में पेस्ट करें।
4. Save Theme पर क्लिक करें।
5. आप अपने ब्लॉग में Theme पेज पर आएं।
6. मोबाइल थीम की Setting Icon पर क्लिक करें। 7. Show mobile template on mobile device पर रेडियो बटन क्लिक करें। 
8. Save पर click करें ।

        अब सोशल मीडिया के शेयर बटन आपके ब्लॉग में दिखाई देंगे लगेंगे। आप इसे View Blog  में देख सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार अपने विजिटर्स को आपकी पोस्ट शेयर करने का एक सरल तरीका दे सकते हैं जिससे आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...