सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Google AdSense Unit कैसे बनाएं✏




Google AdSense Unit कैसे बनाएं✏

नमस्कार दोस्तों,

        आज के अपने पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपने Blog के AdSense Account में AdSense Unit कैसे Create करते हैं। यदि आप ब्लॉगिंग में नए हैं तो मैंने अपने पूर्व के पोस्ट में ब्लॉग बनाना और उसकी बेसिक नॉलेज के बारे में बताया था। आप उसे पढ़ सकते हैं। आपका AdSense Account Google  द्वारा Approve नहीं हुआ है तो इसके लिए मैंने इस पर एक पोस्ट बनाया है। उसे आप पढ़कर AdSense Approval करा सकते हैं। तो आइए ऐडसेंस का Ad Unit Create करते हैं। सबसे पहले अपने ब्राउज़र मे  www.blogger.com में लिखकर सर्च करें। अपने ब्लॉग में लॉगइन करें। अब बाय मैन्यू में Earning  पर क्लिक करें। आपके ब्लॉग का ऐडसेंस अकाउंट पहले से बना हुआ होगा तो आप सीधे लॉगइन कर सकते हैं यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट नहीं बना है तो आपको अकाउंट साइन अप करना होगा। साइन अप पर क्लिक करें। आपके ब्लॉग का Gmail  Email id पर क्लिक  करके लॉगइन करें। आपके ब्लॉग का Url पहले से लिखा हुआ होगा क्योंकि आप ने ब्लॉग से ही लॉगइन किया है। Accept कर क्लिक करें। 


        AdSense Ads Unit  बनाने के लिए AdSense  पर क्लिक करें। बाई तरफ तीन क्षैतिज(= )पट्टियों पर क्लिक करते ही मीनू खुलकर आता है। इसमें Ads  पर क्लिक करें। इसमें Ad Unit  पर क्लिक करें। इसमें तीन ऑप्शन आते हैं। जिसमें आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।जो "Text and display ads"  है और फिर ऐड यूनिट को कस्टमाइज करना है। यूनिट का एक नाम  अब अपनी पसंद का कोई नाम दे सकते हैं। एड  साइज कोई सेलेक्ट करें। इसमें Recommended  पर क्लिक करें इसमें Responsive  पर क्लिक करें। अब एड टाइप पर क्लिक करें। इसमें Text and display ads  पर क्लिक करें।  अगला Text and Style मे अपने Ad के  कलर को भी अपने ब्लॉग की थीम के अनुसार चेंज कर सकते हैं। जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा क्लिक आये । अब Finally Save and Get Code  पर क्लिक करना है। अब एक कोड आएगा उसे कॉपी करके अपने ब्लॉग में आए। Layout  पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग में जिस साइड में ऐड लगाना है उस साइड में ऐड गैजेट पर क्लिक करें। एक pop-up-menu खुल कर आएगा उसमे html and Java script पर क्लिक करें। अब copy किया गया कोड इसके Content एरिया में पेस्ट करें। save पर क्लिक करें। Save Arrengment  पर क्लिक करें। अब लगभग 15 से 20 मिनट इंतजार करने के बाद आपके ब्लॉग में ऐड शो होना शुरु हो जाएगा।


        अब यदि आपको अपने ब्लॉग के पोस्ट में ऐड लगाना है तो जिस पोस्ट में ऐड लगाना है उस पोस्ट के Edit  सेक्शन में जाए। बाये  html  पर क्लिक करें अब कॉपी किया हुआ कोड यहां पेस्ट करें। आपके सिर्फ एक पोस्ट पर वह Ad Show  होने लगेगा।


        तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पर या सिर्फ एक पोस्ट पर ऐड लगा सकते हैं और इस ऐड के द्वारा अपनी अर्निंग भी कर सकते हैं। दोस्तों आप जितना चाहे अर्निंग  कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं होती है। आप जितना अधिक मेहनत करेंगे और जितना अधिक ध्यान लगाकर सावधानी से काम करेंगे, आपकी अर्निग  उतनी ही अधिक होती जाएगी। फिर भी ब्लॉगिंग से संबंधित कोई परेशानी आपके सामने आती है तो मुझे कांटेक्ट फॉर्म द्वारा संपर्क करें। और अपनी समस्या को लिख करके बताएं मैं आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा। मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय।👍

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...