नमस्कार दोस्तो,
Blogging Carrier के नए पोस्ट में आपका स्वागत है। आज का टॉपिक है AMP 2019
यह AMP 2019 क्या है ? यह हमारे ब्लॉग वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है ? इससे अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे 4 गुना तक कर सकते हैं ? AMP के प्रयोग से अपने ब्लॉग की SEO Ranking कैसे बढ़ा सकते हैं ? AMP के द्वारा अपने ब्लॉग पर SEO कैसे Run करा सकते हैं ? AMP के द्वारा अपने ब्लॉग को गूगल की सर्च रैंकिंग में टॉप फाइव में कैसे ला सकते हैं ?
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में AMP से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे। AMP का फुल नेम होता है Accelerator Mobile Page यह बेसिकली मोबाइल के लिए एक डेवलप किया हुआ टेंपलेट्स है अगर आपका वर्डप्रेस पर वेबसाइट है तो भी इसका यूज कर सकते हैं और Blogger वेबसाइट के लिए तो यह किसी संजीवनी अमृत से कम नहीं है। मतलब ब्लॉग के लिए AMP सुपर है । AMP से आपके ब्लॉग का पेज खुलने की स्पीड तेज होती है। जिससे ट्रैफिक का बाउंस रेट कम होता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी ने आपका ब्लॉग सर्च किया पर वह खुलने में दो या 3 सेकंड का समय लग गया तो वह Viewer आपके Blog को बंद करके दूसरा वेबसाइट खोलेगा क्योंकि इंटरनेट पर Search करने वालों के पास विकल्पों की कमी नहीं है। जिसका वेबसाइट तेज चलेगा उसी को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
दोस्तों अब मैं आपको बता रहा हूं कि यह टेंपलेट्स कहां मिलेंगे और इन्हें अपने ब्लॉग में कैसे लगाएंगे। तो दोस्तों सबसे पहले इन्हें डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउज़र में जाएं वहां टाइप करें। Free Responsive AMP Templates 2019 और सर्च पर क्लिक करें। दोस्तों Responsive लिखने से जो टेंप्लेट हमे मिलेगा वह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए अच्छा रहेगा। मैं नीचे एक वेब साइटों के लिस्ट भी दे रहा हूं। आप लोग उसे पढ़कर लाभ प्राप्त कर सकते है । टेंप्लेट डाउनलोड करें। यह Zip file में डाउनलोड होगा। इसे Unzip करें ।कंप्यूटर मैं अनजिप के लिए सॉफ्टवेयर ऑलरेडी होता है। लेकिन यदि आप मोबाइल यूज कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर से फाइल अनजिप करने वाला ऐप डाउनलोड कर ले। टेंप्लेट के डाउनलोड किए हुए अनजिप फाइल को ऐप द्वारा Extract करें तथा इसके .xml फाइल को अपने ब्लॉग में लोड करना है।
इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग में साइन इन करें। बाय मेनू में थीम पर क्लिक करें। दाहिने तरफ Backup and restore के आप्सन पर क्लिक करें। एक पॉप-अप बॉक्स खुल कर सामने आएगा। इसमें choose file पर क्लिक करें। अब डाउनलोड किया हुआ AMP Template आपके अनजिप करने वाले ऐप के अंदर ही होगा। इसलिए आप App को ओपन करें। अब इसमें AMP Template थीम के .xml file को सेलेक्ट करें ।अपलोड पर क्लिक करें । AMP Template आपके वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। लेकिन यह कंप्यूटर व मोबाइल पर एक समान दिखाई दे इसके लिए आपको एक काम और करना होगा। थीम के लाइव डेमो के बगल में दाएं तरफ मोबाइल वर्जन थीम के नीचे सेटिंग का ऑप्शन होता है। उस पर क्लिक करें। एक बॉक्स खुल कर सामने आएगा। उसमे दो आप्शन होंगे। जिसमें पहले ऑप्शन ( Yes show ...........) पर क्लिक करें। फिर Save पर क्लिक करें और आपके वेबसाइट पर AMP Template काम करना शुरू कर देगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप लेटेस्ट 2019 का AMP Template अपने ब्लॉग पर सेट कर के वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। जिससे आपके वेबसाइट पर SEO Rank करने लगेगा और SEO की Ranking में आपका ब्लॉग Top-10 में आ जाएगा। तो दोस्तों मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय👍
AMP Templates की Websites :
AMP Templates की Websites :
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेबल
SEO
लेबल:
SEO
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ