सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UC News पर Account बनाए और रोजाना ₹300 से ₹400 कमाएं




UC News पर Account बनाए और रोजाना ₹300 से ₹400 कमाएं नमस्कार दोस्तों,


         UC News पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास 3 चीजें होनी चाहिए।

1. PAN Card
2. Gmail Account 
3. Mobile Number 

        यह तीनों चीजों के प्रयोग से ही आप यूसी न्यूज पर अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। यदि आप स्टूडेंट हैं तो भी पैन कार्ड अप्लाई करके बनवा सकते हैं क्योंकि पैन कार्ड के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम अनिवार्यता नहीं होती है।

        तो आइए हम यूसी न्यूज़ पर Account Creation करते हैं। सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर टाइप करें। https://mp.ucweb.com और Search bar पर क्लिक करें। अब दाहिने ऊपर एक के ऊपर एक तीन बिंदु पर क्लिक करें तथा अपने पेज को Desktop Site  पर करें। साइन अप पर क्लिक करें। अपना जीमेल एकाउंट का ईमेल आईडी एंटर करें। एक अलग पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड कम से कम 6 करैक्टर का होना चाहिए तथा इसमें अंक व  अक्षर दोनों होने चाहिए। यह पासवर्ड आपके यूसी न्यूज़ अकाउंट का पासवर्ड होगा। कंफर्म पासवर्ड में फिर से वही पासवर्ड एंटर करें। Invitation Code  में 29ae66 डालें। Verification Captcha  को भरे। Captcha  कैपिटल लेटर में लिखा जाएगा। I have read and Accept के बॉक्स को टिक करे । Continue पर क्लिक करें। आपके जीमेल के मेल आईडी पर एक वेरीफिकेशन मेल आएगा। चेक मेल पर क्लिक करें यूसी द्वारा भेजे गए मेल  में एक कोड होगा। इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका  पेज रीडायरेक्ट होगा तथा एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आप से पूछा जाएगा कि आप ब्लॉगर हैं, फ्रीलांसर है या जर्नलिस्ट  है। इसमें आप Blogger  पर क्लिक करें। कंटिन्यू पर क्लिक करें अब Account Information का एक फॉर्म भरना होगा। Occupation  में ब्लॉगर भरे। यदि आप स्टूडेंट हैं तो भी आप Blogger ही भरे क्योंकि स्टूडेंट भरने के बाद आपको स्टूडेंट कार्ड देना होगा। दूसरा Your Account Name  में जो भी आप नाम देना चाहे दे सकते हैं। अकाउंट टाइप में पर्सनल लिखें। कैटेगरी में सिलेक्ट कर ले। अब Account Operator Name  में आपके पैन कार्ड में जो आपका नाम है वह कैपिटल लेटर में लिखें। पैन कार्ड नंबर भरें। पैन कार्ड को अपलोड करें। जो आपने पहले से फोटो खींचकर सेव रखा होगा। मोबाइल नंबर डालें। Language में हिंदी अंग्रेजी चुने।
        अब अगले ऑप्शन में अपने ब्लॉग के एक पोस्ट का तथा ब्लॉग का  लिंक देना होता है। अब यदि आपने ब्लॉक नहीं बनाया है तो पहले एक ब्लॉग बना ले क्योंकि UC News  पर लिखने के लिए आपके पास से ब्लॉग होना जरूरी है। आपका ब्लॉग SEO Ranking  में होना कोई जरूरी नहीं है। मैंने अपने पहले पोस्ट में फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका के बारे में बताया है। उसे पहले पढ़ ले तथा एक अच्छा सा ब्लॉग  बना करके उसमें 10 15 पोस्ट बना लें। आगे अन्य सोशल मीडिया का लिंक देना चाहे तो दे सकते हैं नहीं देना चाहे तो कोई बात नहीं है। नीचे आकर Accept  के बॉक्स को क्लिक करें तथा Continue  पर क्लिक करें और Account Status में आपका Account Pending  में आ जाएगा।
        UC News  का अकाउंट 3 से 7 दिनों में एक्टिवेट होता है। जब एक बार आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा तब आप न्यूज़ बनाकर पोस्ट  कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

UC News  के न्यू यूजर्स के लिए खास बात 

1. अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद 7 दिन के अंदर एक लिखें।
2. न्यू अकाउंट बोनस योजना का लाभ लें। ₹300 कमाए।
3. इसके लिए आपके पोस्ट पर 1000 views आने चाहिए।
4. नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। 

UC News पर आपकी पोस्ट कैसी होनी चाहिए 

1.  टाइटल के अंदर किसी प्रकार का सिंबल या पुलिस स्टाफ का प्रयोग नहीं करना है।
2.  कवर इमेज आपके न्यूज़ आर्टिकल से संबंधित होना चाहिए।
3.  कोई संवेदनशील ईमेज में नहीं होनी चाहिए।
4.  आर्टिकल कम से कम 150 शब्दों का होना चाहिए जिसमें कम से कम एक इमेज होनी चाहिए
5. अगर आप न्यूज़ पेपर आदि से न्यूज़ कॉपी पेस्ट कर रहे हैं तो वह Same-to-same  नहीं होना चाहिए। इसको आपको अपने शब्दों में लिखना होगा।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...