सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपने ब्लॉगर पर डोमेन नाम कैसे सेट करते है




नमस्कार दोस्तो,

 क्या आप ये बात को लेके चिन्तित है के domain कैसे ख़रीदे. तो आज के इस लेख में में आपकी सारे issuesका हल लेके आया हूँ. आपने सोच ही लिया है के blogging में ही अपनी carrier बनाना है, तो ये बहुत ही अच्छी बात है. net की दुनिया दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले लोगो को घर के बाहर जाना पड़ता था पैसे की जरुरत को पूरी करने केलिए, पर अगर आज की दुनिया में आपके पास information है तो आप आसानी से घर बैठे net से पैसे कमा सकते हैं. अपने diary की stigmatisation केलिए आपको एक domain की जरुरत है. तो आज हम जानेंगे के Domain Kaise Kharide. में आपको a pair ofknown name registration websites के बारे में बताऊंगा, जिससे आप आसानी से आपने diary या web site केलिए domain खरीद सकते हैं.अगर आप अपनी business की दुनिया अपने घर से ही सुरु करना चाहते है तो आपको एक अच्छी नाम की जरुरत है, और आपको उसके लिए बहुत सारे invest भी नहिं करना पड़ेगा. Indian rupees के हिसाब से, आपको 100-500 के अन्दर एक name मिल जायेगा. आप आसानी से अपने Credit/Debit card या फिर net banking के जरिये खरीद सकते हैं. दुनिया में बहुत सारे websites हैं, जो के हर तरह् का name sell करते हैं. मेरे कहने का मतलब ये है के बहुत सारे selection के domain extension आज उपलब्ध है.जितने भी domain registration company है, उन सब में GoDaddy सबसे बेहतर है. ये एक बहुत पुराना company है और sure भी. और एक web site है BigRock. मैंने अपना पहला domain इसी web siteसे ख़रीदा था. वो एक .in domain था और मैंने उसे Rs.99 में ख़रीदा था. इसमें ये सुबिधा है के, अगर आपके पास कोई debit/credit card नहिं है, फिर भी आप Cheque/Demand Draft/Direct Deposit की जरिये भी अपनी domain register करवा सकते हैं. चलिए domain kaise kharide की method सुरु करते हैं.
GoDaddy Se Domain Kaise Kharide?
GoDaddy पे name register करना बहुत ही आसान है. ये Facebook में account खोलने जैसा ही है. आप इन steps को follow करके आसिनी से nameobtain कर सकते हैं.

Step 1: name Search करें1) अपनी smartphone या pc की कोई भी browser खोलिए और वहां से GoDaddy की official web site(https://godaddy.com)खोलिए.
2) उसकी Home Page पे आपको name search केलिए एक search box मिल जायेगा.

3) आपको जिस नाम से domain खरीदना है, आप वहां sort करिए और “Search Domain” Button पे click करिए.4) अगर आपका domain .com में accessible होगा तो ये आपको बता देगा के “YES! YOUR DOMAIN is obtainablepassBEFORE some other person will.“.

5) Domain के right aspect में उसका value और “Select” button रहता है. अगर आप कोई दूसरा domain extension जैसेकि .net, .org या .in खरीदना चाहते है तो निचे के suggestion section से खरीद सकते हैं. आप चाहे तो सरे domain भी खरीद सकते है, पर उसके लिए आपको सबकी कीमत देना पड़ेगा.

6) Domain choose करने के बाद “Continue to Cart” button में click करिए.

7) Next step में ये आपको कुछ extra चीजें, जैसे privacy, hosting आदि choose करने का choiceदिखायेगा. आप चाहे तो इन्हें further पैसे दे कर खरीद सकता है, या फिर निचे जा कर “Continue to Cart” button में click करिए.

8) फिर आपको ये choose करना होगा के आप कितनी year केलिए domain खरीदना चाहते हैं. Year के हिसाब से पैसे भी होंगे. Year choice के बाद “Proceed to Checkout” button पे click करिए.

Step 2: GoDaddy पे Register करें
1) अगर आपकी पहले से GoDaddy में account है, तो आप login करिए, या फिर New client section में “Continue” button पे click करिए.2) यहाँ अपना info जैसे आपकी address details, email id, mobile range आदि भर दीजिये. ध्यान रखिये, अपना सही Email id और mobile range ही डालिए. क्यूंकि बाद में GoDaddy उसे verify करता है.

3) Account info को सही से भरें. PIN के field में 4-digit वाला range डालिए. जब आप GoDaddy की client care से बात करना चाहेंगे, आपकी account की verification केलिए वोह आपसे आपकी account की PIN मांगते हैं.4) आखरी में अपने payment informationselect करिए. chooseकरने के बाद “Continue” button पे click करिए. आगे अपनी Credit/Debit card का details डालके “Place Your Order” button में click करिए. Payment करने के बाद आपकी domain की details आपको मिल जाएगी.5) अपने domain को देखने केलिए, GoDaddy के home page पे आपकी profile name को click करिए और वहां से “Manage My Domains” choose करिए. अब आपकी domain आपकी diary केलिए तेयार है.4) उसी नाम के जितने भी domain extension है, वोह accessible है के नहिं ये आपको दिखा देगा.

5) जो extension का domain आपको obtainकरना है वहां “Add” button पे click करिए और “Checkout” button पे फिर से click करिए.

BigRock Se Domain Kaise Kharide?
BigRock एक Indian domain registration company है. GoDaddy की तरह, आप यहाँ से आसानी से domain खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं Bigrock se Domain Kaise Kharide.

1) सबसे पहले BigRock के official web site(www.bigrock.in) पे जाईये.

2) यहाँ आपको पहले जैसे हो एक search box दिखेगे; जहाँ आप अपनी name search कर सकते हैं.

3) जिस नाम से आप domain खरीदना चाहते है, वो नाम डालिए और “Go” button पे click करिए.6) Next page में BigRock कुछ further addon, जैसे privacy protection, email address आदि जोड़ देता है. इनको take away कर दीजिये औए “Proceed to Payment” button पे click करिए.7)आपको यहाँ login या register करना होगा. फिर आप payment कर सकते हैं. BigRock की Registration और Payment की procedure GoDaddy के तरह ही है.

आपने एक बार domain खरीद लिया तो अपने account पे login करके देख सकते हैं. तो हमने आज सिखा के Domain Kaise Kharide. आप domain खरीदने केलिए कोई भी web site use कर सकते है, पर में ज्यादातर GoDaddy से domain खरीदता हूँ. अबतक मैंने fifteen से ज्यादा domain Godaddy पे register करवा चूका हूँ.

आपको domain registration से संबधित कोई भी सवाल या जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करना ना भूलें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...