सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लॉग पर SEO कैसे सेट करे।

नमस्कार दोस्तों,

        अगर आप ब्लॉगर के SEO के बारे में जानना चाहते हैं और SEO को अपने ब्लॉग पर कैसे सेट करते हैं, यह जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें और पूरा पढ़ें। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो ब्लॉग में नीचे स्थित Contact Us का Form भरकर ईमेल भी कर सकते हैं। तो दोस्तों आइए सीखते हैं कि अपने ब्लॉग पर SEO कैसे सेट करते हैं।

        दोस्तों SEO का फुल नेम होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(Search Engin Optimization) SEO हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होता है, इसको बस एक लाइन में समझ सकते हैं और वह एक लाइन है कि "गूगल का संपूर्ण कारोबार SEO पर ही टिका हुआ है" मतलब SEO जिसकी समझ में आ गया वह गूगल को समझ जाएगा और रातों रात अपने ब्लॉग पर लाखों की संख्या में ट्रैफिक ले सकता है और अमीर बन सकता है। गूगल के सर्च बार पर जब हम कोई वर्ड लिखते हैं तो गूगल उससे मिलते जुलते अनेक शब्दों के एक श्रृंखला बनाकर दिखाता है इस श्रृंखला में टॉप टेन को ही इंटरनेट यूजर्स देखते हैं उसके बाद वाले को कम लोग देखते हैं। हम अपने ब्लॉग का नाम डिस्क्रिप्शन किस प्रकार रखें की इस टॉप टेन लिस्ट में हमारे ब्लॉग का नाम आए यही SEO है।

        सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करें। Setting पर क्लिक करें। Basic पर क्लिक करें। डिस्क्रिप्शन के आगे Edit पर क्लिक करें। यहां खाली स्थान में अपने ब्लॉग का विवरण लिखें। यह विवरण आपके पूरे ब्लॉग का विवरण होगा ना कि किसी एक पोस्ट का। आप इसमें 500 अक्षरों तक लिख सकते हैं। लिखने के बाद Save पर क्लिक करें। बाद में आप चाहे तो इसे Edit करके चेंज भी कर सकते हैं। अब Setting में Search Preference पर क्लिक करें। Meta Tag Discretion को Enable करें। यहां भी अपने ब्लॉग के बारे में लिख सकते हैं कि आप का ब्लॉग किस विषय पर है। Discretion लिखकर Save कर पर क्लिक करें।

        अब हम सीखेंगे अपने पोस्ट का डिस्क्रिप्शन कैसे Enable करते हैं। जब हम कोई नया पोस्ट बनाने के लिए New Page पर क्लिक करते हैं तो Blank Page  के बाएं तरफ शॉर्ट डिस्क्रिप्शन के नाम से एक ऑप्शन आएगा। आप उस पर क्लिक करके अपने पोस्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं यह आपके पोस्ट का एक ब्रीफ डिस्क्रिप्शन होता है।

        इसके बाद का ऑप्शन है Custom Robot Head Text  यह बहुत Important होता है। इसके बारे में ऊपर पीली पट्टी में एक वार्निंग भी लिखा होता है यदि आप इसका सावधानी से उपयोग नहीं करते हैं तो गूगल का सर्च इंजन आपके ब्लॉग वेबसाइट को नजरअंदाज कर देेगा। अब कस्टम रोबोट हेड टेक्स्ट Enable पर क्लिक करें। अब सबसे पहला ऑप्शन है Homepage तो इसमें आप all को सेलेक्ट करें। फिर noodp को सेलेक्ट करें। अगला ऑप्शन है Archive and search page  है इसमें noindex  को सेलेक्ट करें और noodp  को सेलेक्ट करें। अगला ऑप्शन है Default for page and posts। इसमें All तथा noodp को सेट करना है। फिर Save पर क्लिक करना है। आपके ब्लॉग पर गूगल का सर्च इंजन काम करना शुरू कर देगा और ब्लॉग डिस्क्रिप्शन के कुछ अंशों को गूगल अपने सर्च इंजन में स्थान देना शुरू कर देगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इमेज रीसाइजिंग

  बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए फोटो की साइज कम या अधिक करें 👈👈👈👈 दोस्तों कई बार हम मोबाइल से कोई ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसमें फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है। ऑनलाइन आवेदन में जो फोटो अपलोड किया जाता है उसकी साइज 4 kb के लगभग होती है, जबकि मोबाइल कैमरा से जो फोटो खींचा जाता है उसकी साइज MB होती है और यह 5 एमबी से 10 एमबी तक होती है। ऐसे में आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए फोटो की साइज 4 केबी करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हम कोई इमेज रिजाइजर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए गूगल के माध्यम से आप अपने फोटो को रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले अपने गूगल को ऑन करते हैं इसमें टाइप करें कंप्रेस 'compressjpg.com' वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद उसकी क्वालिटी को कम या ज्यादा करके जितनी साइज की आवश्यकता है उतनी साइज पर ले जाकर अप्लाई पर क्लिक कर देंगे तथा इस इमेज को डाउनलोड कर लेंगे। हम देखते हैं कि बड...

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को कैसे जाने

किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है इसका कैसे पता लगाया जाता है किसी आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं, इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट  resident.uidai.gov.in  पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर my aadhar पर क्लिक करें। इसमें aadhar services में आपको आपके आधार से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आपको aadhar authentication services पर क्लिक करना होगा। जो नया पेज खोलकर आएगा उसमें आप को आधार नंबर और vid भरने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहे तो आधार नंबर लिख सकते हैं और यदि आपके पास vid नंबर है तो वह भी लिख सकते हैं। दोनों में से केवल एक ही भरना होता है। आधार नंबर लिखने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा भरना होगा। कैप्चा का लेटर case-sensitive होता है इसलिए कैपिटल और स्माल लेटर देखकर ही भरे। Send OTP पर क्लिक करें।  अब date सेट करें। आप अपने आधार से जुड़े 6 महीने तक का रिकॉर्ड जान सकते हैं। डेट सिलेक्ट करने के बाद नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब आप के आधा...

अपने ब्लॉगर के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे मे जानकारी

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें  net  Hosting Kaise Kharide Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है.  sixty four  GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए  five  GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का  three  से  four  हजार रुपए क्यूँ लेती है.मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई प...