सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ब्लॉग पर Lebles और Categories कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों,         Blogging Carrier के नये Post में आपका स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग पर Lebles और Categories कैसे सेट करते है  और इससे हमारे ब्लॉग का क्या फायदा है।         किसी ब्लॉग पर लेवल और कैटेगरी होना बहुत जरूरी होता है। आपके Viewers इन लेबल और कैटेगरी का उपयोग करके बड़ी आसानी से अपनी रूचि के अनुसार के पोस्ट पर पहुंच सकते हैं। दोस्तों लेबल और कैटेगरी का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। जिस टॉपिक पर आपने पोस्ट लिखा है उसको ही दर्शाने वाला लेवल एवं कैटेगरी होना चाहिए ।यदि आप गलत लेबल या कैटेगरी चुनते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग को गंभीरता से नहीं लेगा तथा इससे आपके SEO पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। इससे सबसे बड़ा गलत प्रभाव यह पड़ता है कि Google  आपके AdSense Account में इसको एक error रूप में दर्शाता है और AdSense Approve होने में रुकावट पैदा होती है। लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके मन में प्रश्न है और आप लेबल या कैटेगरी का टाइटल चुनने में असमंजस की स्थिति में है तो मुझे Contact Form द्वारा Emai...

ब्लॉग पर सोशल मीडिया बटन कैसे लगाएं

नमस्कार दोस्तों,         आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल मीडिया के शेयर बटन कैसे लगाएं। मतलब  FACEBOOK,TWITTER, WHATSAPP, INSTAGRAM, PINTEREST, YAHOO, GOOGLE PLUS   जैसे सोशल मीडिया साइट्स बस सीधे शेयर करने के लिए आइकॉन कैसे बना सकते हैं। शेयर बटन लगाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप के विजिटर आपके पोस्ट को सीधे शेयर कर सकते हैं और इसमें आप इसकी एनालिटिक चेक कर सकते हैं कि किस सोशल मीडिया साइट्स पर कितने शेयर हुए हैं। इससे आपके ब्लॉग के Viewers भी बढ़ते हैं और निश्चित तौर पर आपके ब्लॉक की ट्रैफिक भी बढ़ती है।         तो दोस्तों इसके लिए इंटरनेट में बहुत सी वेबसाइट है लेकिन उनमें से सबसे अच्छी वेबसाइट के द्वारा या Icon बनाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने गूगल में  sumo.com  सर्च करें। Your Site Url के कॉलम में अपने ब्लॉग का पूरा url  टाइप करें और  Try from free पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड इंटर करके Sign up पर क्लिक करें। अब यह आपसे पूछेगा कि आपको ब्...

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाएं (क्रम-6)

HTML Codings के द्वारा साइटमैप कैसे बनाएं नमस्कार दोस्तों,         मैंने अपने क्रम-5 वाले पोस्ट में White Hat Method से Sitemap लगाना बताया था। अब इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Black Hat SEO Method से अपने ब्लॉग पर Sitemap में कैसे लगा सकते हैं। दोस्तों मैंने आपको बताया था कि White Hat Method में Google Friendly तरीके से बनाते हैं जबकि Black Hat SEO Method में हम गूगल की Codings को Force करके अपने प्रोग्राम को सेट करते हैं।  दोस्तों कभी-कभी गूगल खुद Codings सेट करने के लिए लिंक देता है। लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत से ही कॉन्टेंट चुनने में सावधानी बरतनी होगी। यानी की Copy-paste materials और Copyright materials से बचना होता है। तो अब हम कोडिंग द्वारा Sitemap लगाना सीखेंगे। सबसे पहले अपने ब्लॉग में Login करें। बाएं तरफ Menu में सेटिंग पर क्लिक करें। Search preference पर क्लिक करें। सामने स्क्रीन पर Google search console के आगे Edit पर क्लिक करें। एडिट पर क्लिक करने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल पर पहुंच जाएंगे जिसे गूगल में मास्टर भी कहत...

Blog में About Us और Contact Us का पेज कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों,          किसी भी वेबसाइट के लिए About Us और Contact Us का पेज होना बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा Privacy Policy,Terms and conditions और Disclaimer का पेज भी एक वेबसाइट में बनाए जाते हैं। लेकिन वेबसाइट को AdSense से Approve कराने के लिए कम से कम About Us और Contact Us यह दो पेज बनाना आवश्यक होता है। तो आइए हम सीखते हैं यह पेज कैसे बनाए जाते हैं। सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करें। बाएं तरफ मेनू में पेज पर क्लिक करें। नया पेज पर क्लिक करें। पहले हम About Us का पेज बनाएंगे। तो शीर्षक(Title) में अब About Us लिखें। अब Discretion में अपने बारे में लिख सकते हैं। ब्लॉग बनाने का क्या उद्देश्य है।         आपने ब्लॉग का जो उद्देश्य चुना है उसको लेकर आपकी क्या संवेदनाएं हैं, यह सब आप लिख सकते हैं। पेज पर अपने बारे में लिखने के बाद प्रकाशित(Publish) पर क्लिक करें अब बाएं तरफ मेनू में लेआउट(Layout) पर क्लिक करेंगे। इसमे Footer पर आप Add a gadget पर क्लिक करें। इससे आप का About Us का कालम ब्लॉग में सबसे नीचे बनेगा। ...

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाये(क्रम-5)

White Hat SEO में Sitemap कैसे बनाएं  नमस्कार दोस्तों,        आज के इस पोस्ट में हम White Hat SEO  के अंतर्गत साइटमैप बनाना सीखेंगे। मतलब हमने जो ब्लॉग या वेबसाइट बनाई है उसके बारे में गूगल को बताएंगे। यह साइटमैप कैसे बनाते हैं। दोस्तों sitemap बनाना google SEO का ही एक प्रोग्राम  होता है। इसको दो तरीकों से बनाया जा सकता है पहला White Hat SEO  से यानी गूगल को हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे और सब कुछ गूगल पर छोड़ देंगे। वह अपने टर्म्स एण्ड कन्डीशन्स के अनुसार हमारी वेबसाइट को रैंक पर लायेगा । दूसरा Black Hat SEO  है जिसमें हम गूगल के algorithms को Codings  के द्वारा force करते हैं और अपना ब्लॉग या वेबसाइट को Rank करने के लिए दबाव बनाते हैं। यह थोड़ा रिस्की होता है क्योंकि एक बार गलत कोड आपके वेबसाइट पर चली गई तो वह आपके वेबसाइट या ब्लॉग को खराब कर सकती है। और गूगल आपके ब्लॉग या वेबसाइट को blacklisted कर सकता है। हम दोनों ही तरीकों से Sitemap बनाना सीखेंगे।         तो ...

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाएं (क्रम-4)

SEO क्या है ?  नमस्कार दोस्तों,         मेरे इस पोस्ट का सब टाइटल है SEO क्या है ? SEO  का मतलब  Search Engin Optimization  होता है। यह ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का सबसे जरूरी माध्यम होता है। बिना SEO के इंटरनेट पर किसी ब्लॉग के Rank करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बस यह समझ लीजिए कि दुनिया भर के कुल ट्रैफिक का 95% ट्रैफिक SEO से ही आता है। SEO  गूगल का ही एक प्रोग्राम है। इसे आप गूगल का प्रवेश द्वार भी कह सकते हैं। मान लीजिए आप ने कोई ब्लॉग बनाई है ब्लॉग पर आपने एक अच्छा सा article बनाकर पोस्ट किया। अब आप इसे  इंटरनेट पर वायरल करना चाहते हैं। ताकि आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक से ट्रैफिक आ सके तो इसके लिए तीन तरीके हैं।         पहला तरीका आप Facebook,Twitter, WhatsApp, Google, Linledin, Quora, Instagram, Pinterest, Yahoo मीडिया इत्यादि सोशल साइट्स पर शेयर करें और बैंक लिंक बनाएं तो इससे 100 200 या 500 तक ट्रैफिक मिल सकते हैं इससे ज्यादा आपको ट्रैफिक नहीं मिल सकते हैं।         द...

ब्लॉग पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाएं (क्रम -3)

नमस्कार दोस्तों,         ब्लॉक पर जबरदस्त ट्रैफिक कैसे लाएं क्रम 3 में आज हम बात करेंगे Backlink की। दोस्तों backlink सबसे प्रमुख साधन है traffic लाने का बल्कि  Google SEO  के अलावा बाकी सभी traffic  यहीं  से आते हैं। सोशल मीडिया साइट्स हो या अन्य साइट्स हो सभी बैकलिंक्स के अंतर्गत ही आते हैं। बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं। 1. No Follow Backlink  2. Do Follow Backlink   1. No Follow Backlink  प्रकार के सोशल मीडिया साइट्स और free backlink maker tools इसके अंतर्गत आते हैं। इनमें हम अपने ब्लॉग पर लिंक शेयर करते जाते हैं और इसके लिए ना तो किसी की अनुमति लेनी होती है और ना ही कोई पैसा ही देना होता है इसलिए इसे नो फॉलो बैक लिंक्स भी कहते हैं। फ्री बैकलिंक्स कैसे बनाएं         अपने Brouser पर  www.google.com  सर्च करें। free backlink maker tool  टाइप करें। क्लिक करें। बहुत सारे option सामने आ जााते है। उनमें से आप किसी भी एक साइट पर क्लिक करके बैकलिंक बना सकते हैं। जैसे ...